केवल 10 सेकंड में Jio Call Details Kaise Nikale?

Jio Call Details Kaise Nikale
नमश्कार दोस्तों, तो आज हम जानेंगे Jio Call Details Kaise nikale, दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपने या आपके फोन नंबर से कब, कितने बजे, और किससे बात हुई है तक आज का ये आर्टिकल आपकी बोहोत ही हेल्प करेगा।

क्योंकि आज हम जानने वाले है कि आप Jio call details कैसे निकाले, और ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप बिना कंप्यूटर से अपने मोबाइल से ही online call details kaise nikale, और वो भी 3 महीने तक के Jio Call details देख पाएंगे।

कई बार हमें किसी नंबर की जरूरत होती है लेकिन शायद वो नंबर हमारे फ़ोन में सेव नही होता, इस आज से हमे कॉल डिटेल्स निकालने की जरूरत पड़ जाती जी, लेकिन ये प्रोसेस बिल्कुल लीगल और सुरक्षित है, और आप ऐसा आसानी से कर सकते है।

तो चलिए जानते है कि कैसे आप अपने मोबाइल से कॉल डिटेल्स कैसे निकले सकते है और न सिर्फ कॉल डिटेल्स बल्कि अपने मैसेज और इंतेरनेट यूसेज की भी पूरी जानकारी कैसे ले सकते है।
-----------

मोबाइल से Jio Call Details Kaise Nikale?

तो दोस्तो अब बिल्कुल एक-एक करके जानते है jio ki call detail kaise nikale कैसे निकले, और वो भी बिना कंप्यूटर अपने मोबाइल से ही।


Jio Call Details kaise nikale

  • सबसे पहले My Jio एप्पलीकेशन को डाऊनलोड करिये, प्लेस्टोर पर आप आसानी से इसे डाऊनलोड कर सकते है।
Jio Call Details Kaise Nikale

  • My Jio ऐप्प डाऊनलोड करने के बाद आपको इसपर अपने Jio फ़ोन नंबर से लॉगिन करना है, आप ऐसा सिर्फ अपने नंबर पर OTP से कर सकते हो।
Jio Call Details Kaise Nikale

  • My Jio ऐप्प में लॉगिन करने के बाद आपका एकाउंट बन जायेगा, उसके बाद ये आपसे कुछ permissions मांगेगा, उन्हें आपको allow करदेना है।
  • ऐप्प खुलने के बाद आपको अपना सारा डेटा दिख जाएगा, Jio Call डिटेल्स निकलने के लिए आपको "Data Balance" वाले बटन पर क्लिक करना है जैसा कि ऊपर दी गयी फ़ोटो में दिखाया गया है।
Jio Call Details Kaise Nikale

  • Data Balance बटन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपना डेटा हिस्ट्री दिखेगा, जहा आपको अपना डेटा यूसेज दिखेगा।
  • लेकिन हमें तो Jio कॉल डिटेल्स निकलने है, तो उसके लिए हमे "calls" वाले मेनू पर क्लिक करना होगा, आप फोटोज देख कर समझ सकते है।
Jio Call Details Kaise Nikale

  • Calls वाले मेनू पर क्लिक करने के बाद आपको पिछले 24 घंटे की सारी jio call history दिख जाएगी, लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा दिनों की कॉल हिस्ट्री देखनी है तो आप सबसे नीचे दिए गए "Do you want to view detailed usage statement?" वाले बटन पर क्लिक करे।

Jio Call Details Kaise Nikale


  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा टैब खुलेगा, आओको "Usage Charges" वाले मेनू बटन पर क्लिक करना है।

Jio Call Details Kaise Nikale

  • Usage Charges पर जैसे ही आप क्लिक करोगे, आपके सामने 3 बटन आ जाएंगे, Data, Voice और SMS, पर हमें Call details निकालनी है, तो हैम Voice पर क्लिक करेंगे।
Jio Call Details Kaise Nikale
  • Voice पर क्लिक करते ही कुछ ऐसा पेेज आएगा, आपको Click Here वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Jio Call Details Kaise Nikale

  • फाइनली हमने Jio Call details निकाल ली, आप इस तरीके से पिछले 180 दिन यानी करीब 3 महीने की Call details निकाल सकते है।

तो दोस्तो आज हमने जाना कि jio number ki call details kaise nikale और कैसे आप ये सिर्फ 10 सेकंड में ही अपने मोबाइल से कर सकते है।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद और मददरूप लगा तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

हैम आपको मिलेंगे और ऐसे ही किसी आर्टिकल के साथ।

धन्यवाद।