WHO kya hai? - WHO full form in hindi.

 WHO full form in hindi

दोस्तों जबसे कोरोना वायरस आया है, WHO का नाम काफी चर्चित रहा है। आपने शायद WHO का नाम बोहोत बार न्यूज़ में सुना होगा।

लेकिन ये WHO kya hai? और कोरोना के समय पर यह चर्चा में क्यों था? 

तो आज हम जानेंगे WHO क्या है और WHO full form in hindi और इससे जुड़ी सारी जानकारी जिससे आपको WHO के हर एक काम का पता चलेगा।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

WHO Full Form In Hindi

दोस्तों चलिए सबसे पहले जानते है WHO full form in Hindi क्या है, फिर हम आगे इसके काम के बारे में जानेंगे।

WHO full form - World Health Organization

WHO full form in hindi - विश्व स्वास्थ्य संगठन

WHO full form तो हमने जान लिया, अब इसके बारे में हम बिल्कुल अच्छे से समझते है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

WHO kya hai?

WHO संयुक्त राष्ट्र यानी कि United Nations की सोलह एजेंसीज में से ही एक है। यह 7 अप्रैल 1948 को 61 सदस्यों के साथ स्थापित किया गया था और इसका पहला हेडक्वार्टर स्विट्जरलैंड के जिनेवा घोषित किया गया था।

WHO दुनिया के स्वास्थ्य को सुधारने और उनमें उन्नति लाने के लिए स्थापित किया गया था। आज WHO में भारत समेत करीब 192 सदस्य जुड़े हुए है।

WHO की दुनिया मे बोहोत महत्त्व है, मानव स्वास्थ्य से जुड़ी हर करवाई में WHO का योगदान होता है।

किसी भी वर्ग के लोग अमीर चाहे गरीब, WHO का काम है उन्हें सारे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना और साथ ही साथ गरीबी पर भी काफी काम WHO कर रहा है।

तो हमने जाना कि WHO kya hai अब हम कुछ और जानकारी भी आपको देते है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

WHO का कार्यालय कहा है?

WHO का प्रमुख कार्यालय यानी के हेडक्वार्टर स्विट्जरलैंड के जिनेवा में है, लेकिन पूरे ग्लोब में भी इसके अलग अलग क्षेत्रीय कार्यालय है।

  • नई दिल्ली - दक्षिण पूर्वी एशिया
  • वाशिंगटन डीसी - अमेरिका
  • हरारे - अफ्रीका
  • मनिला - पश्चिमी पसिफिक
  • कोपेनहेगेन - यूरोप
  • कायरो - पूर्वी मेडिटेरेनियन

ये सारे WHO के क्षेत्रीय कार्यालय है, जो कि पृथ्वी के हर कोने में स्थित है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

WHO ke Programmes

WHO के सारे programmes हमने नीचे दिए है, जिन पर WHO आज तक काम कर रहा है और करने वाला है।

  • अंधापन निवारण और नियंत्रण
  • विकलांग और पुनर्वास
  • टीबी और कुष्ठ यूनिट का अंत
  • इक्विटी और सामाजिक निर्धारक
  • आवश्यक दवाएं और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी
  • टीकाकरण पर विस्तारित कार्यक्रम
  • खाद्य सुरक्षा
  • स्वास्थ्य और पर्यावरण
  • स्वास्थ्य सूचना और खुफिया
  • हेल्थ इंटेलिजेंस एंड इनोवेशन
  • स्वास्थ्य कानून और नैतिकता
  • स्वास्थ्य नीति और वित्त पोषण
  • स्वास्थ्य संवर्धन
  • स्वस्थ बुढ़ापा
  • एचआईवी, हेपेटाइटिस और यौन संचारित संक्रमण
  • नवाचार और अनुसंधान
  • एकीकृत सेवा वितरण
  • मलेरिया और उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग
  • मानसिक स्वास्थ्य और मादक द्रव्यों के सेवन
  • गैर - संचारी रोग
  • पोषण
  • प्रजनन, मातृ, नवजात, बच्चे और किशोर स्वास्थ्य
  • रणनीतिक संवाद
  • तम्बाकू मुक्त पहल
  • यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज
  • हिंसा और चोट की रोकथाम और शराब के हानिकारक उपयोग को कम करना
  • डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम

Source - who.int


यहा हमने आपको WHO के कुछ प्रोग्राम बताए जिसपर WHO काम करता आ रहा है और कार रहा है।

ये सारे प्रोग्राम हमने www.who.int से निकले है, और इस डेटा पर हमारा कोई अधिकार नही है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

FAQs (WHO full form in hindi)

WHO ka full form kya hai?

  • उत्तर - WHO ka full form है World health Organization, और हिंदी में इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन कहते है।

WHO kab bana tha?

  • उत्तर - WHO 7 अप्रैल 1948 को 61 सदस्यों के साथ स्तापित किया गया था।

WHO में कितने मेंबर्स है?

  • उत्तर - सबसे ताज़ा आंकड़ो के हिसाब से फिलहाल WHO में 192 सदस्य है।

WHO ka head kon hai?

  • उत्तर - WHO ke Head इथोपिया के Tedros Adhanom है, और Soumya Swaminathan इसकी उपमहानिर्देशक है जो कि भारतीय है।