Free Website Kaise Banaye? Step by step guide

website kaise banaye

क्या आप भी अपना खुद का ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनाना चाहते है और उसपर ब्लॉग लिख कर पैसे कमाना चाहते है?

तो आज हम आपको बताने वाले है की आप अपना खुद का blog या फिर website kaise banaye, और उससे पैसे कमाने के भी कुछ तरीकों के बारे में चर्चा की जाएगी।

हमने अपने एक लेख में ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 तरीके बताए थे, उसमे से ही एक तरीका है अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना, उसके बाद काफी लोगो के कमेंट आये थे कि हम free me website kaise banaye?

तो आज के इस लेख में हम इस सवाल का एक विस्तृत जवाब लाये है।

तो चलिए जानते है free me website kaise banaye और उससे पैसे कैसे कमाये।

Website kya hai?

जब हम Google में कुछ सवाल को सर्च करते है और उस सवाल से जुड़े लेख हमारे सामने आते है, वो लेख एक वेबसाइट पर लिखे होते है।

उदाहरण के तौर पर समजिये ; मानिए आपने google पर अपना सवाल लिखा जो कि "website kaise banaye" है, उसके बाद आपको गूगल पर ही कुछ लेख दिखे जिसपर आपने क्लिक किया, मान लीजिये अपने हमारे लेख पर क्लिक किया, तो जो लेख है वो हमारी वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है, जो कि है Gyanitalks.in पर।

तो Gyanitalks.in एक वेबसाइट है, जिसपर आप लेख लिख सकते है, और लीग गूगल के द्वारा आपके लेख को पढ़ते है।

Website kaise banaye

वैसे तो वेबसाइट बनाने के लिए ऐसे काफी सारे प्लेटफॉर्म्स होते है, पर सबसे जाना माना प्लेटफॉर्म जिसे लोग उपयोग करते है वो है Wordpress, पर इसमें आपको कुछ पैसे लगाने की ज़रूरत होती है, क्योंकि उसके लिए हमे Domain और Hosting खरीदने पड़ते है।

लेकिन हमारा विषय है free website kaise banaye, तो हम आपको free website बनाना सिखाएंगे, उसके लिए हम Blogger जो कि Google का ही एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है, जहा हमे Google की तरफ से Free Hosting मिलती है और एक free sub-domain भी मिलता है।

Best Blogging Platforms in India

नीचे हमने कुछ बेस्ट और जाने माने ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की लिस्ट दी है, जी की भारत मे काफी प्रसिद्ध है, पर इसमें Blogger और Wordpress काफी खास है क्योंकि इन्हें सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है, खासकर की Wordpress को।

  • Blogger
  • Wordpress
  • Medium
  • Drupal
  • Joomla
  • Magento
  • Weebly
  • Wix

आज हम Blogger par website kaise banaye वो जानेंगे, और वो भी बिल्कुल free में।

Blogger par free website kaise banaye

तो अब हम जानेंगे ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाई जाए, इसके लिए आपको क्या क्या जरूरत होगी और क्या क्या स्टेप्स आपको करने होंगे, तो चलिए जानते है।

website kaise banaye

  • सबसे पहले हमें Blogger की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Blogger पर जाने के बाद हमे इसपर अपने गूगल के gmail से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करते ही आपको वेबसाइट बनाने के लिए option दिखेंगे।
  • सबसे पहले आपको अपना नाम और कुछ basic details डालनी होगी।
website kaise banaye

  • अब हमें अपना ब्लॉग बनाने का ऑप्शन मिलेगा, सबसे पहले तो हमे अपने ब्लॉग के लिए एक title यानी एक नाम choose करना है, जैसे कि "Gyanitalks", और next वाले बटन पर क्लिक कर लीजिए।
website kaise banaye

  • अब हमें अपने ब्लॉग का url यानी के डोमेन choose करना है, जैसे की Gyanitalks2, Blogger से हमे एक sub-domain जो कि free होता है, यहाँ पर हमने "gyanitalks2.blogspot.com" लिया है जी की मुफ्त है।
  • ध्यान रहे, अपना url चुनते समय, आप केवल वही डोमेन चुन सकते है जो कि available हो, जैसा कि आप ऊपर दी गयी फ़ोटो में देख पा रहे है।
  • अगर आपको custom domain जैसे कि Gyanitalks.in चाइये अपने url मे, तो आपको domain खरीदना पड़ेगा, जैसे कि .in, .com आदि।
  • अपना पसंदीदा डोमेन चुनने के बाद अब हमें Save बटन पर क्लिक करना है।

और शाबाश! आपने अपना खुद का ब्लॉग बना लिया केवल 1 मिनट के अंदर वो भी अपने फ़ोन में ही, अब आपको अपने ब्लॉग को विजिट करने के लिए "view blog" वाले बटन पर क्लिक करके विजिट कर सकते हो।

Blogger Dashboard को समजे

दोस्तों, अपना ब्लॉग बनाकर आपको एक dashboard मिलेगा, जी की आओ नीचे फ़ोटो में देख सकते है, अब हम इसके बारे में समझेंगे और इसके बारे में अच्छे से जानेंगे।

website kaise banaye

Post: इस सेक्शन से आप अपने सारे पोस्ट को एक्सेस कर सकते है, नई पोस्ट पब्लिश कर सकते है, पुरानी पोस्ट को edit कर सकते है, और पोस्ट से संबंधित सारे काम हैम यहां से कर सकते है।

Stats: इस सेक्शन से हम अपने वेबसाइट के stats देख सकते है, जैसे कि कोनसी पोस्ट कितने लोगो ने पढ़ी, कोनसे डिवाइस में पढ़ी, कोनसे देश से पढ़ी वग़ैरा, इससे हमें अपने वेबसाइट के ट्रैफिक की गणना कर सकते है।

Comments: कमेंट का मतलब तो आपको पता चल ही गया होगा, जब भी कोई व्यक्ति हमारे किसी भी पोस्ट पर कमेंट करता है, हमें उस कमेंट का नोटिफिकेशन इस सेक्शन में मिल जाता है, और हैम उसका रिप्लाई कर सकते है, और चाहे तो उसके कमेंट को डिलीट भी कर सकते है।

Earnings: इस सेक्शन से आप अपने adsense का डेटा देख सकते है, और कितनी earning हुई है वो भी चेक कर सकते है।

Pages: किसी भी वेबसाइट में पोस्ट के साथ साथ pages भी काफी जरूरी होते है, जैसे कि About, Contact आदि pages, आप इस सेक्शन की मदद से बना सकते है।

Layout: इस सेक्शन की मदद से आप अपने ब्लॉग का structure को edit कर सकते है, अपने मुताबिक और अपनी मर्ज़ी से।

Theme: जब आप ब्लॉग बनाओगे, टैब आपको एक Default Blogger theme मिलेगी, इस सेक्शन की मदद से आप अपने मर्ज़ी और अपनी पसंद की Best Blogger Template लगा सकते हो, जी की आपकी वेबसाइट को और सुंदर बनाएगा।

Settings: ये सेक्शन सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इससे आपको अपने वेबसाइट से जुड़ी सारी सेटिंग के ऑप्शन मिलते है, और इससे आपको अपना वेबसाइट बनाते ही कर लेनी है।

View Blog: इस ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करोगे, आप सीधे अपनी वेबसाइट पर पोहोच जाओगे।

FAQs On Website Kaise Banaye.

1 : हम Free मे website kaise banaye?

आप Blogger की मदद से अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते है।

2 : क्या वेबसाइट बनाने के लिए पैसे जरूरी है?

जी नही, आप Free में भी अपनी वेबसाइट बना सकते है, पर एक Professional वेबसाइट बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड सकते है।

3 : क्या Blogger पर वेबसाइट बनाना सही है?

जी हाँ, Blogger एक trusted और Google का ही एक प्लेटफॉर्म है, मतलब आप बेज़ीजक Blogger पर वेबसाइट बना सकते है।