दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? 10 सब्से अच्छे गेम्स

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है

दोस्तों आज के जमाने मे गेम्स हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गयी है, और आज कल चोट, बडा और बूढा भी गेम खेलता है, क्योंकि गेम खेलने से काफी अच्छा एंटरटेनमेंट होता है और माइंड फ्रेश रहता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

अगर नही, तो आज हम आपको बताने वाले है दुनिया में सबसे अच्छा गेम कौन सा है और सबसे ज्यादा कौन से गेम को खेला गया है।

तो चलिए जानते है की सबसे अच्छा गेम कौन सा है और उनके बारे में सारी जानकारी।

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? 

दोस्तों अब हम जानेंगे उन सभी गेम्स के बारे में जो कि बहुत ही पॉपुलर हुई और जिन्हें लोगों ने बहुत खेल और बहुत प्यार दिया।

तो चलिए बढ़ते है दुनिया के सबसे अच्छे गेम्स की इस लिस्ट की और...

Games

Release Date

PUBG

23 March 2017

Fortnite

25 July 2017

Among Us

15 June 2018

GTA V

17 September 2013

Pokémon

Series launched from 1996

Super Mario

13 September 1985

Counter Strike

8 November 2000

Minecraft

18 November 2011

Red Dead Redemption 2

26 October 2018

Call Of Duty

29 October 2003

1: PUBG - Playerunknown's Battleground

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है
Image Source : pubgmobile.com

दोस्तों PUBG को कोन नही जानता और शायद आपने भी यह गेम खेली होगी, यह गेम कोरियाई कंपनी Krafton की बनाई हुई गेम है, जो कि 2017 में लांच हुई थी।

दूसरी गेम्स से अलग और हटकर कांसेप्ट वाली यह गेम काफी जल्दी पॉपुलर हो गयी और लगभग 2018 में यह एक अकेली गेम थी जो कि सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई।

इसके कम्पटीशन में कई गेम्स आयी लेकिन यह उन सबसे अलग और आगे रही, आज भारत में यह गेम बंद हो चुकी है लेकिन फिर भी इसे खेल जा रहा है क्योंकि लोगों को इसकी आदत सी लग गयी है।

PUBG ही वो गेम है जो इतने कम समय में इतनी सफल गेम बन गयी है, और आगे फ्यूचर में भी इसमें कई अप्डेट्स आ रहे है जिससे यह गेम और भी मजेदार होगी, और हम इसे दुनिया का सबसे अच्छा गेम कह सकते है।

2: Fortnite

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है
Image Source : Epicgames

दोस्तों Fortnite का नाम किसने नहीं सुना है, ग्लोबल गेमिंग कंपनी Epicgames ने इस गेम को बनाया है।

PUBG की ही तरह यह गेम भी 2017 में ही लांच हुई थी जो कि PUBG के कंपटीशन में बनाई गई थी। हालांकि यह गेम शुरुआत में इतनी पॉपुलर नहीं हुई लेकिन 2018 से इस गेम ने हर जगह अपना लोहा मनवाया।

एक ऑनलाइन battleroyale गेम जिसके ग्राफिक्स भी बोहोत ही अच्छे हो, वो गेम लोगो को तो पसंद आएगी ही। 2020 तक इस गेम के 350 मिलियन डाउनलोड हो चुके है और 2021 तक लगभग 450 मिलियन डाउनलोड होने की संभावना है।

तो दोस्तों Fortnite एक काफी अच्छी और लोकप्रिय गेम है, आप चाहे तो इसे जरूर खेल सकते है, आपको बहुत ही मजा आएगा इस ऑनलाइन गेम को खेलकर।

3: Among Us

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है
Image Source : innersloth.com

दोस्तों जब भी आप परेशान हो और आपका मूड खराब हो, तब आप Among Us जरूर खेलियेगा। Among Us को Innersloth नाम की कंपनी ने बनाया है और ये 2020 की सबसे ज्यादा डाऊनलोड की गई गेम है।

Among Us एक स्पेस बेस्ड यानी अंतरिक्ष की गेम है, और इसे हम ऑनलाइन खेल सकते है। गेम काफी एंटरटेनमेंट वाली है और जो गेम के कैरेक्टर्स है वो भी काफी फनी है। यह गेम समय गुज़ारने के लिए एक बोहोत ही अच्छी गेम है और शायद इसीलिए 2020 में यह गेम सबसे ज्यादा खेली गई थी।

यह गेम कंप्यूटर, मोबाइल, प्लेस्टेशन, Xbox और Nintendo हर कंसोल के लिए बनाई गई है, यानी आप किसी भी डिवाइस में इस गेम का मजा उठा सकते है।

4: GTA V - Grand Theft Auto 5

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है
Image Source : rockstargames.com

दोस्तों भारत मे जब भी कोई सवाल करता है की दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? तब हमारे मुह से बिना कुछ सोचे सीधा निकल आता है GTA, जी हा दोस्तों GTA V भी एक बहुत ही लोकप्रिय गेम है जो की आज भी उतनी ही पॉपुलर है जितनी पहले थी।

GTA V को Rockstar Games ने बनाया है और GTA V एक सीरीज का पार्ट है जिसके कुछ पुराने पार्ट्स है GTA Vice City, GTA San Andreas, GTA 3, GTA 4 और अब चल रही है GTA 5 (V), और GTA 6 भी काफी जल्द आने की संभावना है।


दोस्तों GTA V 2013 में लांच हुई थी लेकिन आज भी यह गेम बोहोत ही ज्यादा खेली जाती है और इसके अगले पार्ट का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है।

GTA 5 एक ओपन वर्ल्ड गेम है जिसमे हम Los Santos सिटी में होते है और दिए गए मिशन हमे पूरे करने होते है, यह गेम इतनी मजेदार है कि इसके पीछे लोग पागल है।

अब इंतज़ार है GTA 6 का लेकिन अब भी GTA 5 एक बेहद ही शानदार गेम है खेलने के लिए।

5: Pokémon

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है
Image Source : Google

दोस्तों Pokémon दुनिया के सबसे पुराने और पॉपुलर गेम्स में से एक है, अगर आप Pokémon के फैन हो तब शायद अपने यह गेम जरूर खेली होगी।

दरसल यह सिर्फ एक गेम नही, बल्कि गेम्स की पूरी सीरीज है जो कि Nintendo द्वारा 1996 से शुरू हुई थी और आज भी इनके गेम्स बोहोत ही पॉपुलर है।

List of all Pokemon Nintendo games
Source : Wikipedia

हमने इससे फ़ोटो के जरिये आपको बताने की कोशिश की है की इस गेम की कितनी सीरीज में कितनी सारी गेम्स है जो कि बोहोत ही लोकप्रिय है।

अगर आप भी एक Pokémon फैन है तो आप इन्हें जरूर से खेल कर देख सकते है, आपको एक असली अनुभव मिलेगा जैसा कि टीवी में देखने को मिलता है, ऐश केचम और उसके पिकाचु जैसा।

6: Super Mario

दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है
Image Source : Google

बचपन मे एक गेम जो हम सबने खेली वो है Super Mario, मुझे उम्मीद है आपने भी जरूर खेली होगी और इसकी भी Nintendo कंपनी ही मालिक है।

Super Mario गेम 1985 में लांच हुई थी, सोच कर हैरानी होती है, है ना?

लेकिन यह सबसे पुराना गेम है जो आज भी पॉपुलर है, पहले यह गेम वीडियो गेम के रूप में होती थी क्योंकि पहले कंसोल और कंप्यूटर इतने ज्यादा नहीं होते थे, लेकिन आज हर डिवाइस के लिए यह गेम मौजूद है।

बचपन मे हर कोई खेलता था उस गेम को और आज भी उतना ही लोकप्रिय है यह गेम और अगर आपने आज तक यह गेम नहीं खेल, तो जरूर एक बार खेल कर देखें।