Top 5 best Adsense Ready Blogger Templates 2021

Best Adsense Blogger Templates

क्या आपने अपनी वेबसाइट blogger पर बनाई है और आप ढूंढ रहे है एक अच्छा adsense ready blogger template? तो दोस्तों आपकी तलाश आज हुई खत्म, क्योंकि आज हम लेकर आये है top 5 best blogger templates for adsense approval 2021,

और साथ ही आपको हमारी वेबसाइट का (gyanitalks.in) के टेम्पलेट का भी पता चलेगा कि आखिर हम कोनसा adsense ready blogger template इस्तेमाल करते है।

तो चलिए जानते है इन् Top 5 best adsense ready blogger templates 2021 के बारे में।

Also read this 👉 Free Website Kaise Banaye
Online paise kaise kamaye👈 Also read this

Best Adsense Ready Blogger Templates 2021

1) SoraEdge

Adsense Ready Blogger Templates

दोस्तों लिस्ट में सबसे पहला free ads ready Blogger Template है वो है SoraEdge, ये Sora Templates द्वारा बनाया गया है जो कि ब्लॉगर टेम्पलेट्स बनाने के लिए जाने जाते है।

SoraEdge एक लाइट वेट, क्लीन, और responsive blogger template है जो कि Adsense ready है। यह टेम्पलेट दिखने में बेहद सुंदर है, और इसमें काफी SEO फीचर्स भी मौजूद है, यह एक user friendly blogger template है जिससे मोबाइल, टेबलेट, और डेस्कटॉप तीनो ही डिवाइस में अच्छे से दिखेगा।

इसमें 2 वर्शन है, एक फ्री और दूसरा पेड, फ्री वाले में आपको नीचे (footer) में कंपनी यानी के Sora के क्रेडिट्स होंगे, और पेड वाले में आप क्रेडिट्स हटा भी सकते है और उसके साथ कई एक्स्ट्रा स्क्रिप्ट्स भी मिलेंगी।

2) NewSpeed

Adsense Ready Blogger Templates

Newspeed ब्लॉगर टेम्पलेट Templateify द्वारा बनाया गया Free Blogger Template है।

दोस्तों Newspeed एक बेहद ही फ़ास्ट लोडिंग Magazine ब्लॉगर टेम्पलेट है, जो कि ads friendly blogger template है, और स्पीड तो इसके नाम मे ही है, जिससे ये पता चलता है कि यह काफी फ़ास्ट लोडिंग ब्लॉगर टेम्पलेट है।

यह एक Modern Ui वाला टेम्पलेट है, जो कि तीनों डिवाइस में अच्छे से काम करता है, फ़ास्ट होने के साथ इसमें SEO फीचर्स भी है जिससे काफी फायदा मिलता है, उसके अलावा इस टेम्पलेट में कोरोना ट्रैकर भी लगा हुआ है, जो कि कोरोना का लाइव आंकड़ा दिखता है।

और सारे फीचर्स के साथ यह एक adsense friendly blogger template है, जिसपर एडसेंस के एड्स काफी अच्छे से दिखेंगे बिना किसी दिक्कत के।

3) Median Ui (The Best Adsense Ready Blogger Template)

Adsense Ready Blogger Templates

जैसा कि हमने कहा था, की हम अपने वेबसाइट की template के बारे में भी बताएंगे, तो यही है वो adsense ready blogger template जो कि हमने Gyanitalks पर लगाई हुई है।

दोस्तों Median Ui एक इन्डोनेशियाई डेवलपर Jago Desain का एडसेंस रेडी ब्लॉगर टेम्पलेट है, जो कि आज के दौर का सबसे एडवांस्ड ब्लॉगर टेम्पलेट है।

इस Adsense friendly blogger template को हम भी यूज़ करते है अपने वेबसाइट Gyanitalks पर, क्योंकि इसमें सारे लेटेस्ट फीचर्स है, जैसे Table Of Content, Night Mode, Buttons, FAQs Accordion, Light Speed वगेरा, इसके साथ हम इसको एडिट करते वक्त काफी सारी ऐसी चीज़ें कर सकते है जो बाकी फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट्स में नही की जा सकती।

SEO के तौर पर भी यह सबसे अच्छा और SEO friendly ब्लॉगर टेम्पलेट है जो कि गूगल search engine में पोस्ट रैंक करवाने में काफी मददगार साबित होता है।

तो आप इस Median Ui Blogger Template को खरीद सकते है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, और इसके अलावा इंटरनेट पर इसके फ्री version भी उपलब्ध है जिन्हें आप डाऊनलोड करके चेक कर सकते है।

4) Fletro

Adsense ready blogger template

दोस्तों Fletro भी उसी इन्डोनेशियाई डेवलपर Jago Desain का बनाया हुआ ब्लॉगर टेम्पलेट है जिसने Median Ui बनाया है।

Fletro ब्लॉगर टेम्पलेट में भी वही सारे एडवांस्ड फीचर्स है जो कि Median Ui में है, अलग है तो नस इस टेम्पलेट का लुक, सचमे यह एक बोहोत ही beautiful blogger template है जो कि बोहोत ही लाइट है और फ़ास्ट loading speed है पावरफुल SEO फीचर्स के साथ।

तो दोस्तों Fletro Blogger Template भी एक बोहोत ही बेहतर और बेस्ट SEO optimised blogger template जिसमे एड्स प्लेसमेंट काफी अच्छे तरीके से की जा सकती है।

5) SEO Boost

Adsense ready blogger template

SEO Boost, जैसे इसका नाम वैसा ही है यह ब्लॉगर टेम्पलेट, यह टेम्पलेट themexpose द्वारा बनाया गया है जो कि काफी अच्छे और रेस्पॉन्सिव ब्लॉगर टेम्पलेट्स बनाते है।

SEO Boost एक पावरफुल Blog magazine blogger template है जो कि ads ready भी है क्योंकि इसमें एड्स प्लेसमेंट के हमे कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, साथ ही साथ ये एक responsive blogger template है जो की हर डिवाइस में एक समान काम करता है और काफी लाइट भी है और इसकी लोडिंग स्पीड भी काफी कमल की है।

यह टेम्पलेट जनरल ब्लॉग और वेबसाइट के लिए काफी अच्छा है, साथ ही इमेज वेबसाइट के लिए बेस्ट ब्लॉगर टेम्पलेट है, नीचे लिंक से आप इसका डेमो देख सकते है और साथ ही डाउनलोड भी कर सकते है।


तो दोस्तों उम्मीद है आपको हमारे यह Adsense friendly responsive blogger templates की लिस्ट पसंद आई होगी, अगर आप इन ब्लॉगर टेम्पलेट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर इस्तमाल करते है तो आपकी वेबसाइट काफी अच्छी दिखेगी और एडसेंस व SEO के तौर पर भी काफी मददगार साबित हो सकते है।

धन्यवाद।