Realme kaha ki company hai? Realme के बारे में सारी जानकारी।

realme kaha ki company hai

दोस्तों मोबाइल ब्रांड की दुनिया मे Realme एक बोहोत बड़ा ब्रांड बन चुका है, और आज भारत में Realme phone की डिमांड काफी ज्यादा है और सबसे ज्यादा बिकने वाले फ़ोन में से Realme के फ़ोन भी शामिल है।

लेकिन, क्या आपको पता है कि Realme kaha ki company hai?, Realme ka malik kon hai? और कैसे Realme बानी इतनी बड़ी और सफल फ़ोन कंपनी…?

तो आज के इस लेख में हम आपके इन सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे, और बताएंगे कि Realme konse desh ki company hai और Realme ka malik kon hai, और इसके अलावा जानेंगे रियल मी कंपनी के सफर के बारे में भी।

चलिए जानते है Realme kaha ki company hai..

Realme Kya hai - सारी जानकारी

Realme एक Chinese Smartphone Company है जो कि स्मार्टफोन बनाती है, और यह स्मार्टफोन ब्रांड सबसे पहले चीन में OPPO Real के नाम से आया था, उसके बाद कुछ बदलाव करने के बाद 2018 में एक नए नाम (Realme) के साथ वापसी की।

Realme कंपनी को एक चीनी व्यापारी स्काई ली (SKY Li) ने खोजा और इस कंपनी का हेड क्वार्टर चीन के बीजिंग में है, और रियल मी कंपनी BBK Electronics कंपनी की एक सब ब्रांड (sub-brand) है।

अन्य स्मार्टफोन कंपनियां जैसे कि OPPO, Vivo, OnePlus आदि, यह सारी कंपनियां एक ही पैरेंट कंपनी (Parent Company) की ब्रांड है, जो कि BBK Electronics है।

यानी कि यह सारे स्मार्टफोन ब्रांड्स एक ही कंपनी के है, जिसमे Realme भी शामिल है।

Realme कैसे बनी एक सफल स्मार्टफोन ब्रांड?

भारत मे Realme ने अपना पहला फ़ोन Realme1 मई 2018 को लांच किया था जिसके बाद रियल मि ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में काफी कुछ बदल के रख दिया।

उसके बाद 2019 तक आते-आते Realme भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में एक बोहोत ही बड़ा ब्रांड बन गया, और Xiaomi, Samsung और Vivo के बाद चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया।

Realme ने भारत में कई रिकॉर्ड बनाए, जैसे सबसे पहला 5G स्मार्टफोन भारत में Realme ने ही लांच किया था, सबसे तेज चार्ज होने वाला फ़ोन और सबसे पहला 64MP कैमरा फ़ोन Realme ने ही भारत मे लांच किया था।

Realme भारत मे सस्ते और अच्छे फ़ोन लाने के लिए जाना जाता है, सबसे सस्ता फ़ोन जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर हो, अच्छे कैमरा और अच्छा प्रोसेसर हो, यह कमाल Realme ने ही किया था।

Realme न सिर्फ एक स्मार्टफोन ब्रांड है, बल्कि अब रियल मी ने अपने कई अलग अलग गैजेट्स भी लांच किए है, जैसे कि Realme Smart TV, Realme Earphones, Power Bank, Realme Bag, Phone Covers और रियल मी का अपना Realme UI भी है।

आज Realme दुनिया के टॉप 10 स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है, और पूरी दुनिया मे अपने स्मार्टफोन व अन्य सामान और गैजेट्स बेच रहा है।

Realme kaha ki company hai?

Realme एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है, जो कि मई 2018 में खोजी गयी थी, और इसका हेड क्वार्टर चीन के बीजिंग में है।

Realme ka malik kon hai? 

Realme company का मालिक चीनी व्यापारी स्काई ली (SKY Li) है और इसके पैरेंट कंपनी यानी BBK Electronics के मालिक डॉन योंगपिंग (Daun Yongping) है।

Realme के सारे Products

शुरुआती समय मे रियल मी सिर्फ स्मार्टफोन बनाती थी, लेकिन अब रियल मी ने अपने कई सारे प्रोडक्ट्स और गैजेट्स भी लांच किए है। जैसे कि…

  • Realme Earphones
  • Realms Smart Tv
  • Realme Power Bank
  • Realms Bag
  • Realms UI

Realme का पहला फ़ोन कोनसा था?

Realme का सबसे पहला फ़ोन था Realme 1 जो कि भारत मे मई 2018 को लांच हुआ था, इसके बाद से रियल मी ने कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए।

Realme Tagline

हर कंपनी का अपना एक टैगलाइन होता है, वैसे ही Realme की टैगलाइन है Dare to Leap..

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था हमारा लेख जिसमे हमने जाना रियल मी कहा कि कंपनी है, रियल मी का मालिक कौन है और रियल मी कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हमने आप तक पहुंचाने की कोशिश की है।

आज के लेख में बस इतना ही, धन्यवाद।।